तो दोस्तो आज हम बात करेगे मसाला चाय रेसिपी के बारे में मसाला चाय बनाने का हर कोई का अपना अपना तरीका
होता है लेकिन आज हम बात करेगे की आप मसाला चाय किस तरीके से बना सकते है वह कौन सा तरीका है जिससे आप का मसाला चाय अच्छी और स्वादिष्ट बने ताकि जो मसाला चाय नही पिता हैं वह भी मसाला चाय पिने लग जाए मसाला चाय का स्वाद मीठा के साथ मसाले दार भी होता हैं मसाला चाय हर कोई पीना पसंद करता हैं मसाला चाय मे बहुत से पोषण तत्व डाले जाते हैं जो हमारे सेहत के लिए बहुत ही फायदेमंद होता हैं साथ ही मसाला चाय हमें बिमारियो से बचाने में मदद करता है जैसे कि खासी सर्दी जुखाम सर दर्द को दूर करने में मदद करता है मसाला चाय आप चाहे तो बाजार से भी खरीद सकते हैं लेकिन जो मजा घर पर बना कर पीने में हैं वह बाजार में नही है तो चलिए अब चाय बनाने के बारे में बात करते हैं
मसाला चाय बनाने की सामग्री
Masala chai banane ki samagri
1.कप पानीप दूध
3.काली मिर्च कुटा हुआ
2.लौग कुटा हुआ
2छोटी इलायची कुटी हुई
चीनी स्वाद अनुसार
1टी स्पून चाय की पत्ती
1/2अदरक का टूकडा कुटा हुआ
मसाला चाय बनाने का तरीका
Masala chai banane ka tarika
पहले पैन में पानी डाले और उसे गैस पर रखे जब पानी मे उबाल आ जाए तो उसमे कुटा हुआ अदरक कुटी हुई छोटी इलायची लौग कुटा हुआ काली मिर्च कुटा हुआ चीनी स्वाद अनुसार1टी स्पून चाय की पत्ती यह सारी सामग्री को उबलते हुए पानी में डाल दो और5मिनट तक इसे पकाये और फिर उसमे दूध डाले और उसे भी5मिनट के लिए पकने दें अब आप का मसाला चाय तैयार है अब आप मसाला चाय पी सकते है या तो किसी भी मेहमान को भी परोस सकते हैं
मसाला चाय जादा सर्दी के मौसम में पिया जाता हैं क्योंकि सर्दी के मौसम में हर कोई को ठंड लगती है तो इस लिए जादा चाय सर्दी के मौसम में पिया जाता है
और आप की मर्जी आप गर्मी के मौसम में भी मसाला चाय पी सकते हैं
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें