ghar par sugar wax banane ka tarika
हेलों दोस्तों क्या आप घर पर वैक्स बनाने के बारे में सोच रहे हैं तो आप हमारे साथ बने रहिए क्योंकि आप को इस पोस्ट में यही जानकारी दी जाएगी तो आप हमारे पोस्ट को जरूर पढे़ तो चलिए अब आप को बताते है की घर पर वैक्स कैसे बनाए
वैक्स बनाने का तरीका सबसे पहले एक कटोरी चीनी ले लिजिए दूसरा आधा कटोरी निबू का जूस ले लिजिए दोस्तों ध्यान रहे आप को निबू के रस को छान लेना है दो चम्मच पानी अब आप इसे एक कढाही में डाल कर धीमी आच पर पकाइए और स्पून की सहायता से चलॎते रहे जब चाशनी मोटा होने लगे और उसका कलर भूरा होने लग जाए तो पहले वैक्स को थोडा सा अंगुलीयों से निकाले और देखिए की वह आप के अंगुलीयों में चिपक रहा हैं अगर हा तो आप का वैक्स तैयार है अब आप इससे बड़े
आसानी से वैक्स कर सकते है
अब तो आप को पता चल गया होगा की घर पर कैसे वैक्स बनाना है तो पोस्ट कैसा लगा कोंमेट में जरूर बताना
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें